सासाराम, मई 18 -- सासाराम। नगर संवाददाता, सासाराम नगर थाना की पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए कार जप्त किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ दिलीप कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार तस्कर के पास बड़ी संख्या में अंग्रेजी शराब की बोतलें जप्त की गई हैं। बताया कि नगर थाना की पुलिस को सूचना मिली की शंकर कॉलेज के पास कुछ तस्कर शराब की बोतलें खपाने के चक्कर में हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई। पुलिस टीम को देखकर वहां खड़ा एक व्यक्ति वैगन कार से भागने की कोशिश करने लगा। जिसे छापेमारी टीम द्वारा पकड़ लिया गया। टीम द्वारा उसके निशानदेही पास के झाड़ी और बालू में छुपाकर रखा रखा हुआ शराब बरामद कर लिया। तस्कर को गिरफ्तार करते हुए कार को जप्त कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर तकिया मुहल्ले के तेजु सोनकर का बेटा करण सोनक...