भभुआ, अक्टूबर 8 -- रामपुर। गम्हरियां में अवैध शराब बनाने व बेचने की गुप्त सूचना पर बेलांव थानाध्यक्ष चंद्र प्रभा के नेतृत्व में मंगलवार के देर रात छापेमारी की गई, जहां से चार गैलन में 40 लीटर अर्द्धनिर्मित देसी शराब मिली, जिसे विनष्ट कर दिया गया। मौके से 30 वर्षीय लाल बाबू मुसहर को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधिकारी रामदयाल यादव, प्रिंस राज ने यह कार्रवाई की है। शराब और बाइक संग आरोपित धराया चैनपुर। उत्पाद विभाग की पुलिस ने 75 पीस अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर उसकी बाइक जब्त की है। उत्पाद थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार 24 वर्षीय राहुल पासवान भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी दूधनाथ पासवान का पुत्र है। वह यूपी से बाइक में छुपाकर एट पीएम टेट्रापैक शराब को लेकर आ रहा था। उसे न...