मुंगेर, अक्टूबर 14 -- हवेली खड़गपुर, संवाददाता। सोमवार की शाम हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रमनकाबाद-समदा मार्ग पर शराब तस्कर को पकड़ने जा रही आबकारी विभाग की टीम का वाहन नहर में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विभाग के जवान बाल बाल बच गए। दो जवान को मामूली रूप से चोटें आई है। जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को सूचना मिली थी, कि रमनकाबाद-समदा मार्ग पर एक बाइक सवार शराब तस्कर अवैध शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही विभाग की टीम तत्काल वाहन से मौके की ओर रवाना हुई। जैसे ही टीम ने तस्कर को रोकने का प्रयास किया, बाइक सवार तस्कर तेजी से भागने लगा। पीछा करने के दौरान आबकारी विभाग का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नगर में पलट गया। हादसे में वाहन सवार जवान बाल- बाल बच गए। बताया जा रहा है कि दो जवानों को हल्की चोटें आईं है। वहीं तस्...