पूर्णिया, मार्च 17 -- केनगर। केनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार की शाम संध्या गश्ती के दौरान एक तस्कर को बेगमपुर गाँव स्थित सड़क पर से देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति झुन्नी इस्तम्ब्रार पंचायत के वार्ड संख्या- 5 स्थित बेगमपुर गाँव निवासी रामदेव महतो का 30 वर्षीय पुत्र मानिक महतो है। वह छिपकर शराब की बिक्री कर रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई करने के बाद सोमवार को शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...