भदोही, जून 6 -- भदोही, संवाददाता। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिन्हित मामलों में आरोपितों को कम समय में सजा दिलाने का क्रम जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को शराब तस्करी के दोषी को कोर्ट ने न्यायालय उठने तक की सजा एवं एक हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि ऊंज थाने की पुलिस ने रामप्रसाद गुप्ता निवासी शिवनाथपट्टी को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने के बाद ही आरोपित को जल्द से जल्द सजा दिलाने को कोर्ट में समय पर मामले की विवचेना पूरी करके कागजातों को पेश कर दिया गया था। साथ ही स्थानीय पुलिस, मॉनिटरिंग सेल एवं विशेष लोक अभियोजक अभिषेक कुमार लगातार पैरवी कर रहे थे। ऐसे में गुरुवार को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय ज्ञानपुर ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने दोषी राम प्रस...