नवादा, अप्रैल 14 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शराब तस्करी, निर्माण व बिक्री के विरुद्ध जिले में पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर शराब तस्करों समेत 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कुल 963 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी। साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त सात बाइक भी मौके से जब्त कर ली गयी। ताजा घटनाक्रम में अकबरपुर के पसियाकला से एक तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से 60 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक बाइक जब्त कर ली गयी। वहीं गोविन्दपुर के तेतरिया में छापेमारी कर एक तस्कर को 150 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान तेतरिया गांव के बिलासी राजवंशी के बेटे विकास कुमार के रूप में की गयी। इ...