भदोही, जून 20 -- भदोही, संवाददाता। प्रदेश सरकार की ओर से संगठित अपराध की रीढ़ तोड़ने का निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में जिले की पुलिस ने शराब तस्करों की बाइक एवं ट्रैक्टर को धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने का काम किया। वाहनों की कीमत छह लाख 34 रुपये आंकी जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि वर्ष 2023 में पुलिस ने शराब तस्करों को 6602 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दबोचा था। उस दौरान मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपितों को जेल रवाना करने का काम किया गया था। भदोही कोतवाली में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में पुलिस ने पैरवी करके रोहित गालयान एवं जोगिन्दर शर्मा निवासीगण हरियाणा प्रांत के पावटी थाना समालखा जनपद पानीपत की बाइक एवं ट्रैक्टर को जब्त किया। बाइक की कीमत 44 हजार एवं ट्रैक्टर की करीब पांच लाख 90 हजार रुपये आंकी ज...