रिषिकेष, नवम्बर 15 -- आबकारी विभाग ने शराब तस्करी की रोकथाम को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान विभागीय टीम ने देसी, अंग्रेजी और कच्ची शराब के साथ एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को भी सीज कर दिया गया है। निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के मुताबिक शनिवार को वह विभागीय टीम के साथ चेकिंग में जुटी थी। रायवाला में बाइक सवार दो युवकों पर शक होने पर रुकने का इशारा किया, तो वह सकपका गए। नेपाली फार्म फ्लाईओवर पर रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके बैग से देसी शराब के 100 पाउच और एक पेटी अंग्रेजी शराब के पव्वे मिले। पूछताछ में आरोपियों की पहचान शालू पुत्र मुन्नालाल और सूफियान पुत्र मोहम्मद युनूस दोनों निवासी बहादराबाद, हरिद्वार के रूप में हुई। निरीक्षक ने बताया कि इसके बाद टीम ने मुखबिर की सूचना पर ऋषिकेश में गुमानीवाला स्थित...