कटिहार, दिसम्बर 24 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र शराब तस्करी के मामले में अमदाबाद पुलिस ने दो महिला तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। इस संबंध में थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से दो महिलाएं शराब लेकर थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पीएसआई वीणा कुमारी सहित पुलिस बल ने गोविंदपुर के पास वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान दो महिलाएं झोले में शराब लेकर पैदल आती हुई दिखाई दीं। पुलिस को देखकर वे घबरा गईं।पुलिस टीम ने जब दोनों महिलाओं की तलाशी ली तो उनके झोले से कुल 21.780 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया। उक्त महिलाओं शराब तस्करों पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ...