चंदौली, नवम्बर 25 -- इलिया। चकिया कोतवाली क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित वन क्षेत्र के छीत्तमपुर गांव में जिला कंपोजिट शराब की दुकान तस्करों काअड् बन गया है। दुकान का निर्धारित समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक है, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर सुबह से ही खुले आम शराब की बिक्री शुरू हो जाती है। अजीत यादव, श्रवण कुमार, प्रवीण, सत्यप्रकाश आदि ग्रामीणों का कहना है कि जंगल क्षेत्र में शराब खरीदने वालों की संख्या बेहद कम है, इसके बावजूद दुकान पर हर समय भीड़ रहती है। बताया कि दुकानदारों और तस्करों की मिलीभगत से शराब की खेप बिहार भेजी जा रही है। आबकारी निरीक्षक शांति चौरसिया का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है, इसके लिए जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...