औरंगाबाद, जुलाई 11 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह थाना पुलिस ने अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने गम्हारी गांव में छापेमारी कर खुभा चौधरी के बेटे पिंटू चौधरी को शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाने में पहले से ही मामला दर्ज था। वहीं, एक अन्य मामले में मीरपुर गांव से चंद्रदेव यादव के बेटे युगेश यादव को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...