अलीगढ़, नवम्बर 4 -- हरदुआगंज। थाना क्षेत्र में गुरूसिकरन स्थित देशी शराब और बियर के कंपोजिट ठेके पर शुक्रवार रात को सशस्त्र बदमाशों द्वारा नगदी व बियर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में चार दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। गुरसिकरन के ठेके पर शुक्रवार की रात नौ बजे बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश ठेका मालिक कालीचरन, सेल्समैन रंजीत पर असलाह तानकर जान से मारने की धमकी देकर ठे का गेट खुलवाकर तोड़फोड़ करते हुए बियर की एक पेटी और कैश काउंटर से 80 हजार रुपये लूट ले गए थे। लूट के बाद बदमाश दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायर करते फरार हो गए। सचिन चौहान की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर थाना पुलिस, एसओजी व सर्विंलांस की टीमें कैमरे खंगालकर लुटेरों की तलाश जुटी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...