गौरीगंज, अक्टूबर 4 -- भेंटुआ। ब्लॉक क्षेत्र के हारीपुर बाजार में शनिवार की सुबह करीब 8 बजे एक देशी शराब के ठेके में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के समय ठेका बंद था। ठेके के पास स्थित होटल दुकानदार अशोक यादव ने ठेके से धुआं उठते देखा तो उन्होंने तुरंत ठेके के सेल्समैन गुलशेर को सूचना दी। गुलशेर ने शटर का ताला खोला और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। जब तक आग बुझती तब तक ठेके के अंदर रखा फ्रीजर, सीसीटीवी, डीवीआर और कुछ अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। फिलहाल इस घटना की सूचना न तो पुलिस को दी गई है और न ही फायर ब्रिगेड को। ठेका मालिक के आने के बाद नुकसान का सही आंकलन हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...