गाजीपुर, अगस्त 28 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। दिलदारनगर बिजली विभाग की टीम ने वायरलेस मोड़ स्थित देसी शराब के ठेके पर अवैध बिजली कनेक्शन की सूचना मिली। सूचना पर दिलदारनगर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता सुरेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। जांच में पाया गया कि दुकान में कोई वैध कनेक्शन नहीं था। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कनेक्शन को काट दिया। ठेके के संचालक को दस्तावेजों के साथ विद्युत केंद्र बुलाया गया। इस दौरान ठेके पर मौजूद कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें धमकाया। विद्युत कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर स्थिति नियंत्रण में आई। अवर अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...