फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। दिल्ली रोड पर हथियापुर में शराब ठेके के पास रविवार की सुबह एक युवक का शव पड़ा पाया गया। वह घर से बगैर बताये चला आया था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।वह शराब पीने का आदी था। घटना को लेकर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। हथियापुर में शराब ठेके के पास सुबह को लोगों ने एक युवक के शव को पड़ा देखा। इस पर भीड़ लग गयी। घटना की जानकारी मऊदरवाजा थाना पुलिस को दी गयी। पुलिस की टीम पहुंची और जांच पड़ताल की। इधर उधर शव की पहचान के लिए सूचना दी गयी। आकलगंज गांव निवासी विजेंद्र शव की पहचान अपने भाई अतुल के रूप में की। बताया कि भाई की उम्र 28 साल के आस पास है। शनिवार की शाम वह घर से बगैर बताये चला आया था। जब वह रात में घर नही पहुंचा तो उसकी तलाश की पर वह नही मिला। सुबह को सूचना मिली तो पहुंचकर देखा जो...