फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 17 -- फर्रुखाबाद। शराब ठेका को हटवाये जाने की आवाज उठायी गयी। इसको लेकर प्रीति तिवारी को एक मांग पत्र सौंपा गया। कहा गया कि लालसराय पानी की टंकी के पास में गली में बीयर तथा शराब का ठेका खोला गया है। इस ठेके के खुलने से पूरे मोहल्ले का माहौल खराब हो गया है। ठेके के पास में धार्मिक स्थल है। शराब ठेका को हटवाये जाने की मांग की गयी। इस दौरान आशा श्रीवास्तव, बीनू गुप्ता, दीक्षा सक्सेना, शशी शर्मा, अनीता दुबे, अंजली सिंह, राधा श्रीवास्तव, कृष्णा श्रीवास्तव, सीमा, सपना आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...