हरदोई, सितम्बर 12 -- सांडी। बघौली रोड स्थित देशी शराब और बरौली स्थित इंग्लिश और बियर की कम्पोजिट दुकान पर आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। दोनों दुकानों के ठेकेदारों ने डीएम समेत आबकारी विभाग के सीनियर अधिकारियो को पत्र लिखकर डीवीआर रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने और साजिश के तहत लाइसेंस निरस्त करने की योजना की जांचकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। कम्पोजिट दुकान के अनुज्ञापी अवनीश कुमार और बरौली रोड स्थित देशी शराब दुकान के अनुज्ञापी मनोज कुमार ने डीएम से मिलकर शिकायती पत्र दिया। आरोप है कि संबंधित आबकारी निरीक्षकों ने दुकान पर पहुंचकर दुकान में लगे सारे कैमरे और डीवीआर निकाल लिए। साजिश के तहत देशी शराब समेत कम्पोजिट से शराब और बियर की कुछ पेटी निकाल कर बिक्री की धनराशि कब्जे में ली। सेल्समैनों को चाभी के साथ लेकर दुकान सील कर द...