बांदा, जून 22 -- बांदा। संवाददाता मटौंध थानाक्षेत्र के ग्राम अछरौड़ निवासी पप्पू यादव के मुताबिक, 18 जून की रात साढ़े 10 बजे गांव से बांदा जा रहा था। रास्ते में कनवारा गांव निवासी जटाशंकर तिवारी अपने एक साथी संग मिला। पूछा कि तुम्हारे गांव में शराब का ठेका है। जानकारी न होने की बात कहते ही गाली गलौज कर लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। तमंचे से गोली मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ शहर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...