गाज़ियाबाद, जुलाई 8 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र स्थित शराब ठेके के कर्मचारी पर 27 लाख रुपये का गबन करने का आरोप है। ठेके के मालिक ने आरोपी के खिलाफ सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है। मेरठ के इलेक्ट्राविला में रहने वाले यादवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि उनका कनावनी पुस्ता रोड पर अंग्रेजी शराब का ठेका है। ठेके पर विनय जायसवाल काम करता था और उसी के पास पूरा हिसाब रहता था। अप्रैल में यादवेंद्र दो माह के लिए बाहर गए थे। जून के अंत में लौटे और विनय से हिसाब मांगा तो वह टालमटोल करता रहा। दो जुलाई को वह दूसरे कर्मचारी से बोला कि मैं मालिक को हिसाब देने के लिए रकम लेकर जा रहा हूं और दो माह की बिक्री के करीब 27 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। काफी तलाश करने पर भी उसका सुराग नहीं मिला। पीड़ित के मुताबिक इसमें आरोपी के भांजे प्रिंस का भी हाथ हो...