पूर्णिया, मार्च 14 -- कसबा, एक संवाददाता। गुप्त सूचना के आधार पर कसबा पुलिस एवं तकनीकी शाखा पूर्णिया टीम ने संयुक्त छापामारी कर कसबा थाना अंतर्गत बरेटा बहियार से एक ट्रैक्टर पर लदे ईंट के अंदर छिपाकर एवं ट्रैक्टर डाला के नीचे बने बाक्स से कुल 328.05 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है। वहीं शराब तस्करी में शामिल अजय यादव नामक एक तस्कर को भी धर दबोचा गया है। वहीं घटनास्थल से एक होण्डा मोटरसाईकिल भी जब्त किया गया है। कसबा थाना में आयोजित प्रेंस कांन्फ्रेस में जानकारी देते हुए एसडीपीओं सदर टू विमलेन्दु कुमार गुलशन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बरेटा स्थित एक बहियार में ईंट लदा ट्रैक्टर में भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपा कर लाया गया है। कांड का तकनीकी अनुसंधान के बाद 328.05 लीटर विभिन्न ब्रांड का विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं इस मुत्त...