कटिहार, फरवरी 18 -- कटिहार, वरीय संवाददता सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 9054 परिवारों के सृजन के लिए सहयोग किया गया है। इसके तहत 5146 परिवारों को निर्धनता से बाहर निकाला गया। जिसकी आमदनी अब प्रतिमाह सात हजार के करीब पहुंच गया है। इस योजना के लाभ का फायदा उन परिवारों को अधिक मिला। जिन परिवारों के पुरुष शराब की लत या व्यवसाय से जुड़े हुए थे। उनके आर्थिक मदद लेकर जीने का एक सहारा जीविका के द्वारा उपलब्ध कराया गया। जीविका डीपीएम इंद्र शेखर इंदु ने बताया कि सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत देशी शराब के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रुप से जुड़े निर्धन परिवारों की संख्या 1357 और ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रुप से जुड़े अत्यंत निर्धन परिवारों की संख्या 938 के करीब है। इन सबों को इस योजना का लाभ देकर न...