कौशाम्बी, नवम्बर 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के तेवारा निवासी सज्जान सिंह ने बताया कि उसने कसेंदा में अंग्रेजी शराब के ठेके के सामने खाने-पीने की दुकान खोल रखी है। पीड़ित की मानें तो गुरुवार को एयरपोर्ट थाना इलाके के अकबरपुर निवासी संदीप और लालजी पासी ने ठेके से शराब खरीदी। इसके बाद उसकी दुकान पर स्नैक्स लेने के लिए आए। इसी दौरान मामूली बात पर गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। मामले की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...