भागलपुर, अक्टूबर 14 -- भागलपुर। शराब तस्करी को लेकर प्रतिदिन स्टेशन पर अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक ट्रेन की सघन रूप से जांच पड़ताल की जा रही है। बंगाल और झारखंड की तरफ से आने वाली ट्रेनों में स्पेशल रूप से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन परिसर के अलावा प्लेटफार्म पर भी लावारिस सामान दिखने पर तुरंत जांच की जा रही है। ट्रेन के शौचालय में सामान रखने की मनाही के बाद भी कुछ लोग सामान रख रहे हैं। शौचालय में रखे सामान की विशेष रूप से जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...