हरिद्वार, जून 26 -- हरिद्वार। जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि ने कांगड़ी क्षेत्र से शराब ठेके को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आश्रमों और संत-महात्माओं की उपस्थिति वाले इस धार्मिक क्षेत्र में शराब ठेके का संचालन गलत है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि हाईवे के पास के इस ठेके को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो संत समाज शांतिपूर्ण आंदोलन शुरू करने को बाध्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...