दरभंगा, जुलाई 21 -- कमतौल। बीते शनिवार की सुबह कमतौल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर ततैला गांव में छापेमारी कर एक बगीचे से 589 लीटर नेपाली देसी शराब लदी स्कॉर्पियो को जब्त किया। पुलिस को देखते ही चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर उसमें लदी 589 लीटर नेपाली सोफिया देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि स्कॉर्पियो के मालिक एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...