गोपालगंज, जनवरी 9 -- सिधवलिया। महम्मदपुर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को एनएच-27 पर वाहन जांच के दौरान कुशहर बालू मंडी के पास से 242 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर वैशाली जिले का नाम राजू कुमार बताया जाता है। थानाध्यक्ष श्याम नारायण प्रसाद ने बताया कि सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहा था। इसे वैशाली जिले में आपूर्ति करनी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...