कटिहार, जुलाई 4 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र गुप्त सूचना के आधार पर प्राणपुर पुलिस ने एनएच 81 सड़क कमल चौक पर पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही फोर व्हीलर वाहन को रोककर तीन पियक्कड़ के साथ लगभग 10 लीटर विदेशी शराब जप्त कर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए तीनों पियक्कड़ का मेडिकल जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि होने पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा। थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर कमल चौक पर फोर व्हीलर वाहन को रोककर तलाशी ली गई तो वाहन में 10 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन लोग नशे में धुत था। जबकि ड्राइवर शराब का सेवन नहीं किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...