दरभंगा, नवम्बर 30 -- लहेरियासराय। गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने 21 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 25 वर्षीय युवती को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवती समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना क्षेत्र के वारी गांवा के संजय झा की पुत्री निशु झा है। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार युवती वर्षों से शराब कारोबार का रैकेट चलाती है। यह शहर के भीआईपी लोगों को शराब सप्लाई करती है।उत्पाद निरीक्षण ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी एक युवती ट्रॉली बैग में शराब लेकर जा रही है।जांच करने पर शराब पाया गया।शराब जब्त कर युवती को गिरफ्तार कर लिया गया। और युवती को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। वलिगांव से वारंटी को भेजा गया जेल बहेड़ी। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के वलिगांव से शनिवार रात को चंदेश्वर लाल देव के पुत्र अमित लाल देव को ग...