पटना, दिसम्बर 27 -- गर्दनीबाग थाने के अनीसाबाद गोलंबर के पास पुलिस को देखकर एक युवक स्कूटी छोड़कर फरार हो गया। संदेह के आधार पर पुलिस ने जब स्कूटी की जांच की तो भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। गर्दनीबाग पुलिस ने स्कूटी के साथ 90 लीटर शराब जब्त कर ली है। फरार युवक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दूसरी ओर सचिवालय थाना पुलिस ने नाला झोपड़पट्टी के पास छापेमारी कर एक युवक को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। सचिवालय थानेदार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज रोहित कुमार, आर ब्लॉक निवासी के पास से 16.56 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...