किशनगंज, दिसम्बर 26 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन पुलिस ने गुरुवार की रात वाहन चेकिंग के क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को 12 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने इस बाबत बताया कि गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के मस्तान चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक को रोकने का इशारा किया तो बाइक चालक बाइक को तेजी से भगाने का प्रयास किया जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति को बाइक से उतारकर जब जांच की गई तो उसके बाइक से विदेशी शराब बरामद हुआ। शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति बहादुरगंज थाना के गोपालपुर का युवक मंजर आलम रहने वाला है। पुलिस ने मोटर साइकिल सवार के पास से 12.07 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। उक्त मामले में पुलिस द्वारा विधिसम्मत माम...