पूर्णिया, अक्टूबर 13 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए मीरगंज थाना पुलिस ने शनिवार की शाम विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने रंगपुरा दक्षिण पंचायत के मोहना टोल से एक महिला तस्कर सुमित्रा कुमारी को 10 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे थानाक्षेत्र में शराब के खिलाफ सघन जांच और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मोहना टोल में कार्रवाई के दौरान महिला तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि चुनाव के उद्देश्य से होने वाले शराब कारोबार पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। गिरफ्तार महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ..........