सासाराम, जुलाई 20 -- दिनारा। स्थानीय पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र से शराब के साथ बाइक सवार धंधेबाज को धर दबोचा है। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दिनारा धनसोई रोड स्थित कौआखोज पुल पर शराब के साथ एक बाइक सवार शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। बताया कि सुकहरा डिहरी निवासी भिखारी साह के पुत्र उमेश साह को 105 पैकेट शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। कहा कि बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...