सासाराम, अक्टूबर 11 -- दिनारा। स्थानीय पुलिस ने देसी शराब के साथ एक बाइक पर सवार तीन धंधेबाजों को धर दबोचा। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि एनएच स्थित बेलवैया चौक पर वाहन जांच के दौरान एक लीटर शराब के साथ बाइक पर सवार करंज निवासी रामबाबू राम के पुत्र चंद्रशेखर कुमार, सिनोद राम के पुत्र गोविन्द कुमार व सत्यनारायण पांडेय के पुत्र शशि भूषण पांडेय को गिरफ्तार किया गया। बाइक भी जब्त किया गया है। कानूनी प्रक्रिया के बाद आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...