मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- मुजफ्फरपुर। सदर थाना पुलिस ने गुरुवार रात मझौलिया में छापेमारी कर 60 लीटर विदेशी शराब के साथ मो.महफूज को गिरफ्तार किया। हालांकि उसका पिता मो. साबिर मौके से फरार हो गया। छापेमारी के दौरान घर से विभिन्न ब्रांड की 60 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। पुलिस के बयान पर शुक्रवार को पिता-पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पकड़ाये आरोपित को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि पुलिस फरार धंधेबाज की तलाश में छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...