रुडकी, जनवरी 8 -- सुल्तानपुर, संवाददाता। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार कर 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। इस मामले में कुल पांच अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक लोकपाल परमार ने बताया कि ग्राम पीतपुर निवासी पिनवा, ईस्माइलपुर निवासी सुखवीर सिंह सैनी, केहडा निवासी प्रदीप और गौतम, मौहम्मदपुर कुन्हारी निवासी फुरकान को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...