मुजफ्फरपुर, मार्च 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ पांच महिला समेत 10 धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर यह कार्रवाई की है। इसमें बोचहां के रामदास, मझौलिया की मीणा देवी, धर्मपुर के सोनू कुमार, सकरा के गन्नीपुर निवासी राहुल कुमार, सोनू कुमार, नगर थाना के सरैयागंज टावर निवासी उर्मिला देवी, समस्तीपुर पटोरी की रंजू देवी, रंगीला देवी, सारण मकेर की प्रमिता देवी, औराई के सुभाष कुमार और सिवाई पट्टी के किशन कुमार शामिल हैं। सभी आरोपितों के पास से देशी और विदेशी शराब जब्त की गई है। उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद की जा रही है। इसके बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिंदी हिन्...