गोपालगंज, मई 22 -- गोपालगंज। उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के ढ़ोढ़वलिया गांव के पास से गुरुवार को 112 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी गिरीश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि आरोपी शराब से भरा बैग लेकर आ रहा था, जिसे जांच के दौरान पकड़ा गया। उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । लीची तोड़ने के विवाद में शिक्षिका घायल सिधवलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के भिखमपुर गांव में मंगलवार को लीची तोड़ने के विवाद में शिक्षिका सुमन कुमारी के साथ पड़ोसियों ने मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गईं।घटना के बाद परिजनों ने उन्हें सिधवलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्...