बक्सर, मार्च 3 -- सिमरी। पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह क्षेत्र के बलिहार गांव के समीप विजय मांझी नामक एक युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि, दूसरा धंधेबाज भागने में सफल रहा। धंधेबाज कारोबारी के पास पुलिस में तीन कार्टन में 180 एमएल के साथ ही 8पीएम का 26 बोतल शराब बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह साढ़े तीन बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गंगाघाट स्थित बीस के डेरा से दो लोग शराब लेकर पैदल बलिहार गांव की ओर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस बलिहार गांव स्थित एक पोखर के समीप पहुंची। कुछ देर बाद दोनों धंधेबाज सर पर प्लास्टिक की बोरी लिए पहुंचे। लेकिन, जब सामने पुलिस को देखा तो शराब फेंककर भागने लगे। भागते धंधेबाजों का पुलिस पीछा कर विजय मांझी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हिरासत में लिया गया युवक औद्योगिक थाना क्षेत्र के उमरपुर दिया...