सीतामढ़ी, सितम्बर 7 -- पुपरी। पुपरी सुरसंड पथ पर चैनपुरा पुलिया पर जांच के दौरान एएलटीएफ टीम ने साइकिल सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी लेने पर गिरफ्तार तस्कर के बैग व प्लास्टिक के बोरी से 58 लीटर नेपाली शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान भीमा गांव के दीपक मुखिया के पुत्र विकास मुखिया व बाजपट्टी मिर्जापुर के महेंद्र साह के पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है। इस सम्बंध में एएलटीएफ प्रभारी अशोक चौपाल के द्वारा गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध एफआईआर कराई गई है। पुलिस ने दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...