जहानाबाद, मार्च 9 -- मेहंदीया, एक संवाददाता। मेहंदीया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के रूप सागर बिगहा ग्राम से देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मेहंदीया पुलिस को शनिवार की संध्या गश्ती के दरम्यान रूपसागर बिगहा में सोन नहर के किनारे एक बगीचे में दो युवक संदेहास्पद स्थिति में दिखे। दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों को खदेड़कर पकड़ा। उनके पास से दो झोले में दस दस लीटर देशी महुआ शराब जब्त की गई। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रूप सागर बिगहा ग्राम निवासी गोरख राम एवं बिनकटेश कुमार के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सन ईंट भट्ठा से 32 लीटर देसी शराब एवं गांजा बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...