औरंगाबाद, नवम्बर 17 -- बारुण थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। नरारी कला थाना क्षेत्र के बघोइया गांव निवासी रोहित कुमार और चिंटू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से देसी शराब बरामद की गई है। एक बाइक भी जब्त की गई है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस पर हमला मामले में दो युवक हुए गिरफ्तार गोह प्रखंड के देवकुंड थाना पुलिस पर हमला करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार युवकों में देवकुंड थाना क्षेत्र के भीमलीचक गांव निवासी बुद्धदेव यादव का पुत्र दीपू कुमार और अक्षय पासवान का पुत्र प्रिंस कुमार शामिल है। 22 मई 2025 को देवकुंड थाना की पुलिस पर हमला किया गया था जिसमें उक्त दोनों की भी तलाश की जा रही थी। पूछताछ करने ...