मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मड़वन। करजा थाने के पकड़ी पुल के समीप रविवार को पुलिस ने वाहन जांच के दौरान विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अवर निरीक्षक कृष्ण प्रसाद सिंह के बयान पर बरुराज थाने के बंगरी निवासी आशुतोष रंजन व पारू थाने के कल्याणपुर निवासी मनीष कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान एक के पॉकेट से एक टेट्रा पैक शराब बरामद की गई। बाइक भी जब्त कर ली गई है। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...