बक्सर, मई 22 -- डुमरांव। स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। दोनों हरिजी के हाता मोहल्ले से गुजर रहे थे। जिसकी भनक पुलिस को मिली और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए धंधेबाजों की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार गांव के रहने वाले राजाबाबू सिंह और पंकज कुमार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने जब इन दोनों की तलाशी ली तो छिपाकर रखे गए 63 पीस ऐट पीएम अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि दोनों धंधेबाजों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...