बगहा, अक्टूबर 13 -- बेतिया। नगर पुलिस ने अम्बेडकर नगर और बसवरिया में छापेमारी कर अलग-अलग जगहों से 20 लीटर देशी विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार की देर शाम हुई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम नगर थाना के दारोगा प्रदीप कुमार समकालीन अभियान में सागर पोखरा चौक पर थे। उन्हें अम्बेडकर नगर में एक व्यक्ति के द्वारा शराब बेचे जाने की सूचना मिली। दारोगा वहां छापामारी करने गए तो पुलिस टीम को देख एक व्यक्ति गैलन लेकर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। गैलन की जांच की गयी तो उसमें से 15 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने शराब जब्त कर धंधेबाज अमरनाथ राम को गिरफ्तार कर लिया। बसवरिया पीपल चौक पर राज...