मुजफ्फरपुर, अप्रैल 15 -- औराई, एसं। पुलिस ने देसी व विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। यहां उसे उन्हें जेल भेज दिया गया। औराई थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज थाना क्षेत्र की आलमपुर सीमरी पंचायत के घसना गांव निवासी अमरनाथ चौधरी व सुधार राय के पास से 1.875 विदेशी व 50 लीटर देसी शराब बरामद की गई थी। दोनों लंबे समय से शराब का धंधा कर रहे थे। उनकी पूरी टीम का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...