मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा थाना के चतुर्भुज स्थान चौक के पास छापेमारी कर 29 लीटर विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को पकड़ा गया है। उनके पास से एक बाइक भी जब्त की गई है। उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की रात छापेमारी की थी। इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि मुशहरी के बड़ी कोठिया निवासी विकास कुमार और पुरानी गुदरी निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों शराब की डिलिवरी करने जा रहे थे। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...