दरभंगा, दिसम्बर 2 -- बहेड़ी। बहेड़ी थाना पुलिस ने सोमवार शाम गश्ती के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टेंपो से 33.75 लीटर अवैध शराब बरामद की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। महावीर चौक के पास पेट्रोलिंग के दौरान एसआई रंजन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि टेंपो से शराब की खेप लाई जा रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शांति नायक उच्च विद्यालय के पास इनाई जाने वाली सड़क में टेंपो को पकड़ लिया। तलाशी में सीट के नीचे और किनारों में छिपाकर रखी कुल 33.75 लीटर शराब जब्त की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर खजुरी निवासी राकेश कुमार और यूपी के आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बुधनपुर गांव निवासी राजतिलक के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध ...