सीतामढ़ी, फरवरी 5 -- पुपरी। पुपरी पुलिस ने जैतपुर में छापेमारी कर शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से 19 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई है। इस सम्बंध में पीएसआई जेपी यादव के द्वारा थाने में एफआईआर कराई गई है। इसमें गिरफ्तार तस्कर जैतपुर के लक्ष्मी मुखिया के पुत्र सूरज मुखिया व बथनाहा थाना के मांझी सिंह के पुत्र बमबम सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है। पीएसआई ने आवेदन में बताया है कि वह गश्ती पर थे। उसी समय जैतपुर में शराब खरीद बिक्री करने की सूचना मिली। सूचना सत्यापन के लिए छापेमारी के क्रम में एक तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दूसरा तस्कर भागने में सफल रहे हैं। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर सूरज मुखिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...