पूर्णिया, अक्टूबर 13 -- पूर्णिया। श्रीनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कदगामा उरांव टोला से छापामार कर कुल 12 लीटर देशी शराब बरामद कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि गत रात उरांव टोला कदगामा में 12 लीटर देसी शराब के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। शराब के साथ आरोपी कदगामा उरांव टोला के रामदेव उरांव एवं चकमका ओपी के निवासी श्यामलाल उरांव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। श्रीनगर पुलिस लगातार शराब बेचने वाले एवं शराब पीने वाले पर पैनी नजर रख कर कार्रवाई तेज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...