समस्तीपुर, मई 14 -- विभूतिपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसंडीतारा निवासी सुनील कुमार सिंह और अजय कुमार सिंह को पुलिस ने 750 एमएल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि दोनों बाइक की डिग्गी में अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा था। तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शंकर चौक के समीप कार्रवाई की। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा हैं। बाइक जब्त कर ली गई है। वही दूसरी तरफ एक थाना कांड संख्या शराब के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपित महमदपुर सकड़ा निवासी सोनू कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...